प्रसिद्ध कहानी "माँ" के जरिए किया मुंशी प्रेमचंद को याद۔۔
प्रितपाल सिंह
लखनऊ :-महिला दिवस के आगमन को देखते हुए कार्यक्रमों का आगाज हो चुका है जिसकी शुरुआत आज प्रसिद्ध लेखक मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी "माँ" के ऊपर एक नाट्यप्रस्तुति के द्वारा हुई|
मौका था सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संगीत नाटक अकादमी के सहयोग से संत गाडगे प्रेक्षागृह में आयोजित अवध संध्या का | जहां माँ कहानी के ऊपर प्रस्तुत नाटक में मुख्य भूमिका डॉ सीमा मोदी ने निभाई उनके साथ सहकलाकारों के रूप में नवनीत मिश्रा, आयुष उपाध्याय, जीतेन्द्र कुमार, आदित्य, सुनील कुमार, सूरज गौतम, सर्वेश कुमार, शिवम् मिश्रा, अभिषेक दुबे मोनिस सिद्दीकी आदि ने योगदान दिया | परदे के पीछे मो. हफ़ीज़ हर्ष पुरवार, निर्मला, शैलेन्द्र विश्कर्मा, नवनीत मिश्रा, अम्ब्रीश चतुर्वेदी, मौम्य मोदी, बिमला, शुभम आदित्य व् के. के. अग्रवाल ने अपना योगदान दिया |
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आई.ए.एस. आर. के. तिवारी, अर्चना तिवारी पूर्व डी.जी.पी महेंद्र मोदी ए.डी.जी. रेणुका सहित लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी. के. ठाकुर की मौजूदगी में संस्था के सोविनार का भी विमोचन किया गया |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें