मौनी अमावस्या पर ओमघाट मे हुयी गंगा आरती
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा मौनी अमावस्या ओमघाट मे गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आरती की गई। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों ने घाट की साफ-सफाई की। समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि गंगा मां को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। स्वामी परमानंद महाराज के शिष्य नागेंद्र शुक्ला ने कहा कि मॉर्निंग अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा सौभाग्य में विधि होती है।
उन्होंने कहा कि पीपल के तने में भगवान शिव, जड़ में भगवान विष्णु आगे के भाग में ब्रह्मा का वास होता है।गंगा को स्वच्छ रखने में सभी लोग अपना योगदान दे इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद महाराज, स्वामी यदुनाथ ब्रह्मचारी, समिति के सुरेंद्र पाठक, मनोज सोनी, आशीष अग्रहरी, गोविंद बाबू गुप्ता, ज्ञानेंद्र सिंह, ओम अनुज गुप्ता, शिवजीत, रविकांत, अनुज, आचार्य अखिलेश तिवारी, अनिल कुमार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें