स्वर्गीय महबूब अली मेमोरियल लीग के फाइनल ट्रॉफी को इंदिरा क्रिकेट क्लब ने जीता۔۔
राहुल मौर्य
टांडा (रामपुर) स्वर्गीय महबूब अली मेमोरियल लीग के फाइनल ट्रॉफी को इंदिरा क्रिकेट क्लब ने जीता,रविवार को आयोजित लीग के इंदिरा क्रिकेट कलब टांडा और अब्दुल्ला क्रिकेट कलब टांडा के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें अब्दुल्लाह क्लब के कप्तान जमील अहमद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी इंदिरा क्रिकेट क्लब ने 20 ओवरों में 323 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया
ओपनिंग बल्लेबाज नासिर पीटरसन ने कैरियर का पहला शतक जड़ा और 143 रन अपनी टीम के लिए बनाए उनके साथ आये सरफराज कैफ ने 112 रन बनाए इंदिरा की तरफ दो बल्लेबाजों के शतक से इंदिरा ने अब्दुल्ला क्लब को 323 रनों का लक्ष्य दिया अब्दुल्ला की और से वसी ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अब्दुल्ला क्लब 116 रन पर आउट हो गई जिसमें सलीम ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए इंदिरा ने फाइनल मुकाबला 207 रनों से जीत लिया इंदिरा की तरफ से मंसूर अख्तर ने 4 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच नासिर पीटरसन रहे, मुकाबले में आये मुख्य अतिथि सपा नेता अकीलुर्रहमान व हाजी नूरी सैफी ने विजेता टीम को ट्रॉफी दी साथ में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष हाजी शकील, सभासद तस्लीम पहलवान साथ रहे,अंपायर कफील जान शेर खान और यामीन मस्तान रहे स्कोरर आमिर सुहेल,कमेंटेटर सईद सागर व जुनेद रहे,कमेटी पैनल मतलूब शान,आकिब गुल,नोमान बशीरी,शारिक रफीक,अनस खान अन्नू,आमिर सुहैल आदि रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें