खून से लथपथ मिला महिला का शव हत्या की आशंका

शिवचरण बिंद 

मिर्जापुर। थाना पडरी क्षेत्राअंतर्गत ग्राम अघवार निवासिनी गंगा दे ई उम्र लगभग 60 वर्ष पत्नी स्व o मिश्रीलाल बिंद की मृत्यु हो गयी है जिनके सिर में चोट पायी गई है।  सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री डॉग सबको स्क्वाड फील्ड यूनिट पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद। मृतका के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। 



टिप्पणियाँ