यातायात नियमों पर लगाई छात्र छात्राओं की पाठशाला

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात वसंत लाल के निर्देश पर डीपीएस कल्याणपुर स्कूल में यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने छात्र और छात्राओं की यातायात पाठशाला व क्विज कंपटीशन का आयोजन किया। जानकारी देते हुए यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया सड़क की तरह से पार करना चाहिए। यातायात सिग्नल क्या होते हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट का किस तरह से प्रयोग करना चाहिए। कार पर काली फिल्म नहीं लगानी चाहिए। सड़क पर एंबुलेंस को रस्ता तुरंत देनी चाहिए। 

डीपीएस कल्याणपुर कानपुर में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और क्विज कंपटीशन कराया गया। यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने कहा कि बड़ी संतुष्टि मिलती है जब बच्चों को मैं यातायात नियमों के बारे में बताता हूं क्योंकि यह बच्चे किसी ना किसी अभिभावक का सपने हैं। किसी ना किसी माता-पिता के भविष्य हैं और यदि दुर्घटना में इनकी असमय मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार का सब कुछ लुट जाता है यदि मेरी इस शिक्षा से मेरे इस ज्ञान से मेरे इस प्रयास से बच्चों के अंदर यातायात नियमों का पालन करने की आदत आ जाएगी तो शायद मैं कई जानू को असमय काल के गाल में जाने से बचा पाऊंगा यही मेरा प्रयास है। 

टीआई अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल के निर्देश पर समय समय पर इस तरह की जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया हमेशा किया जाता है। जिससे आम जनमानस को जानकारी रहें। की यातायात नियम उनकी सुरक्षा के लिए उनका जीवन बचाने के लिए है। मुख्य रूप से उपस्थित यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह, अनिल सिंह, टीएसआई शिव सिंह छोकर आदि लोग मौजूद रहे हैं।

टिप्पणियाँ