सपाइयों ने बजट की प्रतियां फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन۔۔

सुजाता मौर्य 

कानपुर:-महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष डॉ इमरान की अगुवाई में भारत माता प्रतिमा बड़ा चौराहा में बजट की प्रतियां फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। 



बजट की प्रतियां दहन के दौरान नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने वर्तमान बजट को गरीब, व्यापारी, किसान, एवं नौजवान विरोधी बताते हुए बजट पूंजी पतियों अंबानी-अडानी के हित में बताया बजट की प्रतियां फूंकने वालों में प्रमुख रूप से विधायक इरफान सोलंकी, सपा महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान, गोपाल अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता मोनू, जितेंद्र जायसवाल, आसिफ क़ादरी, संजय सिंह, वरुण मिश्रा, आशू खान, मिंटू यादव, संजय सिंह पटेल, नंदलाल जायसवाल, अनवर मंसूरी, केके मिश्रा, जावेद जमील, हाजी इखलाख अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ