पैगम्बर शीश का दो दिवसीय सालाना उर्स शुरू

रवि मौर्य 

अयोध्या। मणि पर्वत स्थित हज़रत शीश अलैहिस्सलाम का दो दिवसीय सालाना उर्स की सारी तैयारियां हुई पूरी।  बाहर से आने वाले जायरीनों के ठहरने का इंतज़ाम भी उर्स कमेटी द्वारा किया गया है। इस बारे में औलादे मखदूम सज्जादा नशीं दरगाह शीश पैगम्बर सैय्यद मोहम्मद आसिफ़ फिरदौसी ने बताया कि इस्लामी महीने की 3 और 4 रजब को उर्स मनाया जाएगा। उर्स के दौरान नमाज़ फजर कुरआन ख्वानी और 10 बजे सुबह ग़ुस्ल शरीफ व चादर पोशी मज़ार शरीफ का आयोजन होगा, जिसके फौरन बाद छोटा कुल होगा व दुआ मांगी जाएगी। 

बाद नमाज़ ज़ोहर ईद मिलादुन्नबी का आयोजन होगा जिसमें उल्माए किराम की तक़रीर और नात व मनकबत पढ़े जाएंगे। वंही दरगाह शरीफ के मुतवल्ली सैय्यद हेलाल अहमद ने बताया कि उर्स के दोनों दिन लंगर का आयोजन होगा। उर्स के दूसरे और अंतिम दिन ऑल इंडिया नातिया मुशायरा आयोजित है। जिसमे मशहूर शायर और उल्माए किराम शिरकत करेंगे। 

ग़ौरतलब है कि मणि पर्वत पर स्थित दरगाह हज़रत शीश अलैहिस्सलाम हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है व प्रत्येक गुरुवार को दोनों ही समुदाय के सैकड़ों लोग यंहा ज़ियारत करने बड़े ही अक़ीदत से आते हैं। उर्स कमेटी ने उर्स के दौरान आने वाले जायरीनों से अपील की है कि कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए ही उर्स में शरीक हों और मास्क ज़रूर लगाए, जिससे कोरोना जैसी भयावह बीमारी से हम सब बचे रहें।

टिप्पणियाँ