दूसरों के काम को अपना बताना भाजपा की परंपरा -अखिलेश यादव

प्रितपाल सिंह 

लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रदेश की योगी सरकार पर जम कर निशाना साधा उन्होंने कहा आज तक जनता का इतना अपमान कभी नहीं हुआ जितना भाजपा के कार्यकाल में हुआ वे आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित कर कर रहे थे

जिसने भी इंसाफ माँगा उसका हुआ अपमान

सपा प्रमुख ने कहा की चाहे किसान हो चाहे शिक्षक चाहे बेरोजगार जिसने भी प्रदेश सरकार से अपने हितों के लिए इंसाफ माँगा उसे सिर्फ और सिर्फ अपमान का सामना करना पड़ा किसान बिल के सवाल पर उन्होंने कहा सिर्फ दो उद्योगपतियों को खुश करने के लिए देश के कृषि व्यवसाय को पूरी तरह से पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है

कानून व्यवस्था बिलकुल लाचार

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की सपा की सरकार ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुधार व पुलिस को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से डायल 100 व 1090 योजना को बहाल करके जो मिसाल कायम की थी वो अब मौजूदा समय में लाचार नज़र आ रही है। सरकार ने पुलिस की गाड़ियों को बेचने का काम किया पुलिस की टाइमिंग में सुधार के चलते ये योजना शुरू की थी जिससे जरूरत पड़ने पर जनता को समय पर पुलिस की मदद मिल सके

मेट्रो का वादा झूठा निकला

मेट्रो मैन श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा की योगी पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने अपने क्षेत्र गोरखपुर में पहले ही साल मेट्रो देने का वादा किया था जो आज भी हवा हवाई है उन्होंने कहा की वे श्रीधरन जी से आग्रह करेंगे की अब वो भाजपा में शामिल हो गए हैं तो जल्द गोरखपुर में भी मेट्रो बनवाएं

सभी एक्सप्रेस वे सपा की देन

श्री यादव ने कहा योगी सरकार के पास अपना किया कोई भी काम दिखने को नहीं है बस दुसरो के किये काम पर अपनी मोहर लगाना इनकी फिदरत है जिसके चलते वो सिर्फ शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे हैं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे आज भी अधूरा पड़ा है जो सपा सरकार ने शुरू करवाया और योगी जी सिर्फ वादा करते रहे कभी दिवाली पर शुरू होगा तो कभी नए साल पर शुरू होगा पर कब शुरू होगा ये उनको भी नहीं पता

बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्ग बेहाल, 2022 में जनता देगी जवाब

एक सवाल के जवाब में सपा प्रमुख ने बढ़ती महंगाई पर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा की केंद्र सरकार बड़ी चीजें बेच रही है तो राज्य सरकार छोटी चीजें बेचने में लगी है | पेट्रोल, डीज़ल और गैस सिलिंडर के बढ़ते दामों ने मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है | गरीब के सामने सबसे बड़ी चिंता का विषय है की वो क्या खाये और क्या बचाये पर इसका जवाब जनता 2022 में देगी |

विधायकों को नहीं विद्यार्थियों को लैपटॉप की जरूरत

बीटेक में ब्रौन्ज़ मैडल जीतने वाले विद्यार्थी निमिष को पूर्व मुख्यमंत्री ने लैपटॉप देकर शुभकामनाएं दी और योगी सरकार के ऊपर तंज कसा की मुख्यमंत्री खुद लैपटॉप चलना नहीं जानते और विधायकों को इसका प्रशिक्षण दिलवा रहे हैं। उन्होंने कहा लैपटॉप के जरुरत विद्यार्थियों को ज्यादा है जो समाजवादी पार्टी ने बिना किसी भेदभाव के बांटे और लॉक डाउन के दौरान वही लैपटॉप बच्चों की ऑनलाइन कक्षाओं के काम आये

तीन पुस्तकों का हुआ विमोचन

इस मौके पर अखिलेश यादव द्वारा तीन पुस्तकों का भी विमोचन किया गया जो कि श्री फैज़ान हुसैन, पूर्णिमा जायसवाल व अब्दुल अमीद खान द्वारा लिखी गयी हैं

दिलाई समाजवादी पार्टी की सदसयता

पत्रकारों के सामने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच कई लोगों ने दूसरी पार्टी छोड़ समाजवादी पार्टी की सदसयता ग्रहण की जिसमे तेज बहादुर मौर्य, विजय प्रताप कुशवाहा, कांग्रेस की उषा मौर्या, भाजपा से सुधाकर मौर्या, जीतेन्द्र मौर्या, डॉ सलोना कुशवाहा, बाबू सिंह आर्य, वीरेंदर सिंह, शालिनी राकेश, कमल कुमार प्रजापति व भाजपा की सौम्या पांडेय शामिल थी

टिप्पणियाँ