रक्त दान शिविर का आयोजन

जुही थाने में किया 58 वां रक्तदान शिविर 
किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर.संकल्प सेवा समिति के द्वारा 58 वां रक्तदान शिविर लायंस क्लब के सहयोग से हैलट ब्लड बैंक के द्वारा जुही थाने में आयोजित किया गया आज शिविर में जुही थाने से पुलिस ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया कुल 55 लोगो ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में जुही थाना प्रभारी संतोष आर्या और उनकी धर्मपत्नी पूजा आर्या ने भी रक्तदान किया. 

आज के शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया  रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दक्षिण दीपक भूकर एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा आलोक सिंह उपस्थित रहे, मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओ को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया, संकल्प सेवा समिति के सदस्यो ने अतीथि महोदय को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संश्था के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने बताया कि थैलीसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमे हर माह प्रत्येक मरीज को 2 से 3 यूनिट ब्लड की जरूरत होती है 

इस बीमारी से ग्रसित बच्चो को ब्लड नहीं मिल पाता है, इसलिए संश्था के द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जाते है और ऐसे बच्चो को ब्लड उपलब्ध किया जाता है, और सभी से अपील भी किया कि सभी लोग आगे बढ़कर आये और रक्तदान करे और किसी परिवार को खुशियां दे आज रक्तदान शिविर में सुबोध कटियार, रीना सिंह, प्रभात शर्मा, चौकी इंचार्ज मिलेट्री कैम्प मौर्या, संतोष चाहर आदि लोगो ने रक्तदान किया आज के कार्यक्रम में विजय मिश्रा, योगेंद्र सिंह, रजनेश, पुनीत, गोपाल तुलसियान, नीरज चौहान, जगदंबा सिंह, आकांक्षा आदि लोग उपस्थित रहे 

टिप्पणियाँ