मंडलायुक्त ने मेगा लेदर क्लस्टर की प्रगति का लिया जायजा

संजय मौर्य 

कानपुर। मण्डलायुक्त‚ कानपुर डा० राज शेखर द्वारा  नगर में प्रस्तावित मेगा लेदर क्लस्टर की स्थापना की दिशा में अब तक हुयी प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी डा० आलोक तिवारी‚ अपर जिलाधिकारी (भू०अध्या०) कानपुर नगर‚ परगनाधिकारी (सदर) कानपुर नगर‚ क्षेत्रीय प्रबन्धक‚ यूपीसीडा‚ आर० के जालान‚ प्रवर्तक⁄सदस्य मेगा लेदर क्लस्टर तथा  अशरफ fरजवान‚ प्रवर्तक⁄सदस्य मेगा लेदर क्लस्टर, डिप्टी मैनेजर पावरग्रिड, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, मैनेजर यूपीसीडा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, उपायुक्त उद्योग कानपुर देहात, उमेश कुमार यादव, चीफ मैनेजर पावरग्रिड कानपुर, उपस्थित रहे। मेगा लेदर क्लस्टर की भूमि को सतत बनाने हेतु निजी क्षेत्र से एस०पी०वी० द्वारा क्रय की गयी ८५ एकड भूमि के ग्राम सभा की भूमि से विनिमय किये जाने के सम्बन्ध में एस०पी०वी० द्वारा अवगत कराया गया कि भूमि का खातावार विवरण जिलाधिकारी को  उपलब्ध कराया जा चुका है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी‚ कानपुर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि उपलब्ध कराये गये विवरण पर सर्वे करा लिया गया है परन्तु इसी प्रकार परियोजना केलिए इस सम्बन्ध में शासन से पत्र जिलाधिकारी  को आना चाहिए। 

इसी प्रकार परियोजना के लिए वांछित सोशल इनवायर्नमेन्टल इम्पैक्ट अससेमेन्ट के सम्बन्ध में अवगत कराया गया किदि० ०६.०२.२०२१ पब्लिक हियरिंग लगी हुई है। दिनांकः १३.०१.२०२१ को मण्डलायुक्त द्वारा रमईपुर मेगा क्लस्टर साइट का स्थलीय निरीक्षण किये जाने के दौरान अधीक्षण अभियंता‚ लोक निर्माण विभाग को रमईपुर से सचेंडी तक लगभग 11 किलोमीटर रोड  2-4 लेन बनाए जाने हेतु 15 दिनों में प्रस्ताव उपलब्ध कराने हेतु कहा गया था।

अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि रमईपुर से भाउपुर तक लगभग २४ कि०मी० सडक के २ लेन बनाने का प्रस्ताव एवं आगणन १५दिनों में देदिया जायेगा। मण्डलायुक्त द्वारा ४ लेन का प्रस्ताव एक माह में उपलब्ध् कराने का निर्देश दिया गया यह भी निर्दशित किया गया कि मण्डलायुक्त की तरफ से प्रस्ताव प्रमुख सचिव‚ लोक निर्माण विभाग को भ्ज्ञेजा जाए एवं उसकी प्रति अपर मुख्य सचिव‚ एम०एस०एम०ई०‚ एस०पी०वी०‚जिलाधिकारी व संयुक्त आयुक्त उद्योग को की जाए। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता पावर ट्रांसमिशन को क्षेत्र की पावर आवश्यकता का एसेसमेंट करने एवं क्षेत्र से जा रही हाईटेंशन लाइनों के विस्थापन के संबंध में एक सप्ताह में आख्या मांगी गई थी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में पावर कारपोरेशन एवं पावरग्रिड की लाइनों के समन्वय एवं क्लस्टर के कोआर्डीनेट्स का सर्वे कर इस प्रकार ले–आउट बनाया जायकि टांशमिश्न लाइन्स ग्रीन बेल्ट में आ जायें। रनिया क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण हेतु मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में निर्देशित किया गया था कि यूपीसीडा, आई०आई०टी० के साथ समन्वय कर तत्काल एक क्विक सर्वे करते हुए प्राथमिक आख्या उपलब्ध कराए। इस संबंध में यूपीसीडा द्वारा अवगत कराया गया कि आई०आई०टी० के साथ सर्वे कर लिया गया है। मंडलायुक्त द्वारा निर्देश प्रदान किया गया कि १५ फरवरी तक रिपोर्ट संयुक्त आयुक्त उद्योग को प्रस्तुत कर दी जाए।

टिप्पणियाँ