व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला

ब्यूरो कार्यालय

लखनऊ। दो वाहनों में हुई टक्कर के मामले में बीच बाराव व समझौता करा रहा था सरोजिनी नगर के व्यापार मंडल महामंत्री पर जानलेवा हमला व्यापारियों ने आक्रोशित होकर बंद की दुकानेंव्यापारी का कहना है कि स्पेक्टर द्वारा कार्रवाई न किए जाने की बात कहने पर सभी आक्रोशित हो गए और चौकी का घेराव कर करीब आधा घंटा स्थानीय लोगों ने लखनऊ कानपुर रोड जाम कर दिया। 

इस दौरान व्यापारी का आरोप है की जेब में पड़े रुपए भी लूटे पुलिस के सामने चौकी पर मारपीट होती रही मगर पुलिस बेचारी क्या करती। बीज बराक करने का काफी प्रयास किया मामला सरोजिनी नगर थाने के हैडिल चौकी का है। 





टिप्पणियाँ