नही हो रही है सुनवाई थाने के चक्कर काटने के बाद भी
धीरज तिवारी
उन्नाव। पीड़ित सुमन देवी का कहना है कि हमारे घर के सामने सरकारी जमीन के साथ आने जाने वाले रास्ते पर भी दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया हैं। सुमन देवी पति रामपाल यादव निवासी ग्राम करमी पोस्ट चन्दन पुर के निवासी हैं गांवों के ही बहादुर पुत्र शिवनाथ, रामकुमार पुत्र शिवनाथ यादव जबरन कब्जा कर लिया साथ ही हमारे घर के बाहर जानवर भी बधाने लगे हैं। जब उनसे कहाँ की हमारे घर की रास्ता क्यों कब्जा किया है तो इस पर गाली गलोज करने लगे।
जिस समय बहादुर व रामकुमार ने घर का रास्ते पर कब्ज़ा के साथ सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत बारासगवर थाना में भी साथ ही 112 पर पुलिस को भी सूचना दिया जिस पर कोई करवाई नहीं हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें