गुरुकुल शिक्षा केन्द्रों के बच्चों को दिए गर्म कपड़े

चेतना संस्था के टीम मेंबर द्वारा गर्म कपड़े का वितरण सम्पन्न

अजय कुमार 

नॉएडा। बदलते मौसम और ठंड से बचाव के लिए स्लम, रेडलाइट, सड़क एवं कामकाजी बच्चो को दिए गए जैकेट, मोज़े, ऊनी इनर और पैजामे। सामजिक संस्था चाइल्डहुड एनहांसमेंट थ्रू ट्रेनिंग एंड एक्शन (चेतना) एवं सहयोगी संस्था एचसीएल फाउंडेशन के द्वारा चलाई जा रही "उदय परियोजना" के तहत चल रहे गुरुकुल शिक्षा केन्द्रों पर कोरोना के मानकों को ध्यान रखते हुए 11 स्थानों पर जैसे हरौला, सोमबाज़ार, सेक्टर 52, सेक्टर 27, बोटैनिकल गार्डन, सेक्टर 37, सोरखा, सर्फाबाद, सेक्टर 126 (एचसीएल गेट न0 2), बरौला अ और बरौला ब के कुल 600 बच्चों को गर्म कपड़े का वितरण किया गया। सभी स्थानों पर गर्म कपड़ो का वितरण स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी और उनके सहकर्मियों, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पुलिस कर्मियों, स्कूल प्रिंसिपल, स्थानीय हितधारकों और चेतना संस्था के टीम मेंबर द्वारा सम्पन्न हुआ। 

इस वस्त्र वितरण के कार्य से संजय गुप्ता (डायरेक्टर चेतना) ने कहा कि सड़क एवं कामकाजी अथवा खुली जगह पर रहने वाले बच्चो के लिए गर्म कपड़े अत्यंत आवश्यक है। स्थानीय पुलिस और हितधारकों का इन बच्चो के साथ ऐसे कार्यो मे सम्मिलित होना अत्यंत प्रोत्साह जनक है।



टिप्पणियाँ