अगर प्यार में हर दिन हो वैलेंटाइन!
सुरेन्द सैनी
अगर प्यार में हो हर दिन वैलेंटाइन है
उनसे इज़हार हो हर दिन वैलेंटाइन है
ख़ुशी मन-अंदर से बाहर झलकती है
दिल गुबार हो हर दिन वैलेंटाइन है
किसी एक दिन से क्या फर्क पड़ता है
संवेदना भार हो हर दिन वैलेंटाइन है
14 फरवरी को तो बहुत कुछ हुआ है
बाकी भी सार हो हर दिन वैलेंटाइन है
जवानों ने हमारी हरदम रक्षा की है
शहीदों का आभार हो हर दिन वैलेंटाइन है
प्रेम सिर्फ कॉलेज की चीज़ नहीं होती
माँ-बाप स्नेह अपार हो हर दिन वैलेंटाइन है
इस दिन की आड़ में संस्कार गिर रहे
विरासती आधार हो हर दिन वैलेंटाइन है
पश्चिमी सभ्यता को कांधो पर ढ़ो रहे
खुदका विचार हो हर दिन वैलेंटाइन है
वतन से प्यार हो हर दिन वैलेंटाइन है
"उड़ता" गुलजार हो हर दिन वैलेंटाइन है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें