अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की हुई विदाई۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में अंतर्जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विदाई दी गई ।शिक्षा क्षेत्र हथगाम के आदर्श प्राथमिक विद्यालय पैगंबरपुर में प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एवं खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ पाठक की उपस्थिति में अंतर्जनपदीय स्थानांतरित 10 शिक्षकों को रोली व टीका लगाकर तथा माल्यार्पण कर डायरी व पेन भेंट कर सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गयी।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहां कि काफी अरसे से यह शिक्षक कई जनपदों से दूरदराज से आकर यहाँ शिक्षण कार्य बड़ी लगन के साथ कर्मठता पूर्वक कर रहे थे । अब इन्हें अपने जनपद में नौकरी करने का शुभ अवसर मिला है। मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । जहां पर भी रहे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए विद्यालयों का नाम रोशन करेंगे ब्लॉक के लगभग हर विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों या इंचार्ज की उपस्थिति में इस समारोह का आयोजन किया गया ।अध्यक्षता कर रहे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद सिंह ने कहा कि सभी स्थानांतरित शिक्षक अब अपने-अपने जनपद में रहकर परिवार के साथ घुल मिलकर शिक्षण कार्य लगन पूर्वक करेंगे और उन्नति के पथ पर अग्रसर होते रहेंगे। इस विदाई समारोह का संचालन बृजेश सिंह यादव ने किया इस मौके पर शिक्षक बबलू सोनी ,राकेश वर्मा, सरिता शर्मा, सत्येंद्र सिंह यादव, राजीव कुमार, दुर्गा सिंह लाल सिंह माया देवी ,अंजुम बानो, अखिलेश वर्मा फिरोज अहमद अजय कुमार ,प्रभात,आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें