सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार

परिक्षेत्र सहायक एवं वनरक्षक के संरक्षण में  चलता आ रहा अवैध कारोबार

पारसनाथ प्रजापति

सिंगरौली। जिले के वन चौकी चौरा में पदस्थ परिक्षेत्र सहायक उमेश साकेत वनरक्षक अखिलेश शुक्ला वनरक्षक अरविन्द सिंह के संरक्षण में सरई लकड़ी इमारती लट्ठा का अवैध कारोबार लंबे अरसे से चलता आ रहा है जो इस अवैध कारोबार में संलिप्त है आदतन व्यवसाई हैं उनका रोजाना का यह खेल जारी है अवैध व्यवसायियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक नहीं बल्कि अपने आधा दर्जन काफिला के साथ साइकिल के बीच फ्रेम में इमारती सरई लकड़ी का लट्ठा (बोटा) लोडकर बिक्री हेतु क्षेत्र में ले जाते हैं इस मामले में मीडिया की टीम रात्रि में पड़ताल कर रही थी जिसमें आधा दर्जन लकड़ी व्यवसाई अपने साइकल में दो-दो नग सरई लकड़ी का लट्ठा (वोटा) लोड किए थे जब मीडिया टीम कैमरा इमरजेंसी लाइट चालू किया तब 3 लकड़ी माफिया कैमरा के सामने से निकले बाकी तीन लोग पीछे से वापस भाग निकले सरई लट्ठा  लकड़ी का लंबाई 7 फीट मोटाई ×चौड़ाई 1 फिट थी।

विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों अपने आंखों पर चढ़ा रखा भ्रष्टाचार का काला चश्मा

लकड़ी की अवैध तस्करी करने वाले माफियाओं को फॉरेस्ट विभाग के जिम्मेदार अधिकारी वन विभाग चौरा चौकी में पदस्थ उमेश साकेत डिप्टी अखिलेश शुक्ला वनरक्षक अरविन्द सिंह वनरक्षक यह तीनों वन कर्मी लकड़ी माफिया को भरपूर संरक्षण दे रहे हैं 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध राशि समय पर नहीं मिलता तब कार्यवाही का दबाव बनाते हैं कई बार तो पब्लिक प्लेस में लकड़ी माफियाओं से फारेस्ट विभाग के अधिकारियों के द्वारा अवैध वसूली कर लकड़ी माफिया को छोड़ दिया गया है सरई लकड़ी लट्ठा (बोटा) के आधा दर्जन माफिया हैं यह काफी लंबे समय से इस अवैध कार्य में सक्रिय हैं जो इनकी पूरी जीवन लकड़ी बेचने खरीदने में समय गुजर गया। 

करौनियां नाला से अवैध रेत का खनन

वन चौकी चौरा चन्द कदमों की दूरी ग्राम सखौहा के करौनियां नाला से रेत का अवैध खनन फॉरेस्ट कर्मियों के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है करौनियां नाला वनरक्षक अखिलेश शुक्ला के क्षेत्र में आता है लेकिन वनरक्षक श्री शुक्ला अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पालन करने वजाय रेत माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं जंगल विभाग की संपत्ति को बेच कर धन अर्जित करने में श्री शुक्ला बखूबी जुट गए हैं इसी तरह से ग्राम सिंगाही के मुल्ली पहाड़ से अवैध बोल्डर की निकासी ग्राम अमरा के छुहिया पहाड़ी से अवैध बोल्डर कि निकासी डूम्मरखाड़ी नाला से रेत की अवैध निकासी की जा रही है अभी बीते कुछ दिन पहले करौनियां नाला से अवैध रेत का खनन ग्राम पंचायत सखौहा सरपंच प्रतिनिधि पवन सिंह के द्वारा ट्रैक्टर से कराया जा रहा था फॉरेस्ट विभाग के कुछ वनकर्मी रेत से भरी ट्रैक्टर को हिरासत में लिया था लेकिन बाद में बधौरा पुलिस और वन चौकी चौरा दोनों अधिकारियों की रजामंदी के वजह से रेत से भरी ट्रैक्टर को कुछ सुविधा शुल्क लेकर छोड़ दिया गया।

वन चौकी चौरा से लकड़ी का अवैध बिक्री

वन चौकी चौरा में मीडिया की टीम पहुंची जहां पाया गया कि 2 वन विभाग के चौकीदारों के द्वारा सागौन की लगभग 7 फीट ऊंचा लट्ठा लकड़ी का (बोटा) हस्त चलित आरा से दो चौकीदार फाड़ रहे थेजब पत्रकार ने चौकीदारों से जानकारी चाहा कि यह लकड़ी कहां से लाए और किसके कहने पर फाड़ रहे हो तो चौकीदारों ने जवाब नहीं दे पाए बल्कि चौकीदार वहां से तितर-बितर हो गए। एस.डी. सोनवानी, उप वन मंडलाधिकारी सिंगरौली का कहना है जांच हम इस मामले पर कराएंगे जांच के बाद जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 

टिप्पणियाँ