किसान समाधान दिवस का आयोजन
संजय मौर्य
कानपुर। सरकार द्वारा के जनपद के समस्त विकासखण्ड पर स्थापित राजकीय बीज भंडार पर आज से किसान भाइयों/बहनों की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आपत्तियों के मौके पर ही निस्तारण हेतु पी0एम0 किसान समाधान दिवस”* का आयोजन किया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाने के कारण भारी संख्या में ऐसे किसानों, जिनका आधार संख्या इनवैलिड है अथवा आधार कार्ड में उल्लिखित नाम के अनुरुप डाटाबेस में नाम नहीं फीड हुआ है, उनकी किसान सम्मान निधि की आगामी किश्तों का भुगतान भारत सरकार द्वारा रोक दिया गया है। ऐसे किसान जिनका पैसा बाधित हुआ है, एनपीसीआई की समस्या, आधार मिसमेच, नाम गलत होना इत्यादि आदि समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी के आदेश के क्रम में बिल्हौर तहसील क्षेत्र में जिला कृषि रक्षा अधिकारी, आशीष कुमार सिंह द्वारा ककवन एवं बिल्हौर क्षेत्र में पर्यवेक्षण कर समाधान दिवस में किसानों की आपत्तियों की गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण की कार्यवाही परखी एवम सभी को अवगत कराया कि सभी किसान बन्धु जो भी आपत्ति है उसको अपने ब्लॉक के बीज गोदाम पर पहुंच कर आधार, बैंक पासबुक की छायाप्रति जमा करें और मौके पर निस्तारण करवा लें। साथ ही, अभिलेख जमा कर रहे है तो अपना मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें। बताया गया कि किसान बंधुओं के समस्या को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में यह समाधान दिवस तीन दिन तक आयोजित किये जायेंगे। बीज भण्डार प्रभारी को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा की दृष्टि से कोविड-19 प्रोटोकॉल का परिपालन करते हुए किसानों को लाभान्वित किया जाये।
किसानों के लाभ हेतु जैविक कीटनाशियों को 75 प्रतिशत की छूट
जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि सभी बीज गोदाम/ कृषि रक्षा इकाइयों पर किसानों के लाभ हेतु जैविक कीटनाशियों को 75 प्रतिशत की छूट पर मौके पर ही दिया जाएगा। किसानों को अपना कृषि विभाग का पंजीकरण संख्या नोट करानी होगी तथा अनुदान की धनराशि 15 दिनों में सीधे खाते में आएगी। रबी की फसलों गेहूं, लाही सरसों में माहूं कीट का प्रकोप होता है जिसके लिए बिवेरिया बेसियाना अत्यंत लाभकारी है। इसके साथ ही भूमि शोधन एवं बीज शोधन या छिड़काव द्वारा भी सब्जियों, चना में लगने वाली फली भेदक, में लगने वाले कीट का प्रभावी रोकथाम होता है। दलहनी फसलों में उकठा की समस्या हेतु, पाले की समस्या में ट्राईकोडर्मा का पर्णीय छिड़काव अत्यंत लाभकारी है। किसान भाई, खड़ी फसल में ढाई किलो ट्राईकोडर्मा अथवा बिवेरिया बेसियाना की मात्रा को 400 से 500 लीटर पानी मे मिलाकर प्रति हेक्टयर की दर से छिड़काव करें।
ककवन क्षेत्र से लिये गए खाद एवं कीटनाशी नमूने
अनुज खाद व बीज भण्डार, ककवन शुक्ला बीज भंडार, ककवन श्याम बीज व खाद भण्डार, अलियापुर शिव खाद भंडार, ककवन कुशवाह बीज भंडार, ककवन उमा बीज एजेंसी, ककवन दुकान बंद मिली यादव खाद बीज भण्डार, ककवन की दुकान बंद मिली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें