ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने किया रक्तदान

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर संकल्प सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर एवं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ट्रैफिक पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी डॉ प्रीतिन्दर सिंह विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल रहे। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए टीआई अनिल सिंह ने बताया कि शिविर का उद्घाटन डीआईजी डॉ प्रीतिन्दर सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह परिहार ने रक्तदान शिविर में सबसे पहले ब्लैक डोनेट किया। लगभग 32 पुलिस के जवानों ने रक्तदान किया है। डीआईजी डॉ प्रीतिन्दर सिंह ने रक्तदान करने के पश्चात पुलिस के जवानों की पीठ थपथपाई तथा प्रमाण पत्र भी दिए। पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल के निर्देश पर समय समय पर स्वास्थ शिविर का आयोजन आगे भी किया जाएगा। 

यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि रक्तदान महादान शिविर में उत्साह के साथ पुलिस की जवानों ने रक्तदान किया। रक्तदान करके मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरा ब्लड किसी दूसरे के जीवन को बचाने में काम आएगा। हेल्थ चेकअप कैंप में फुल बॉडी का निशुल्क चेकअप वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया। निशुल्क दवा भी उपलब्ध दी गई। पुलिस के परिवारों ने भी हेल्थ चेकअप कैंप में डॉक्टरों द्वारा अपनी जांच करवाई। ‌ मुख्य रुप से उपस्थित यातायात निरीक्षक राजवीर सिंह, अनिल सिंह, टीएसआई रमाकांत यादव, जय वीर सिंह, कृष्ण पाल सिंह, हरगोविंद सिंह, आरआई सुरेंद्र विक्रम सिंह, जयशंकर पाठक, हारुन रशीद राम सुमेर रावत गणना मेजर, रजनीश आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ