शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कॉपी पेन का वितरण
मौर्य समाज ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 800 बच्चों को किया सम्मानित
संतोष कुमार
मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र के दुबरा पहाड़ी सेहडाड़ी निवासी ईश्वर प्रसाद मौर्य व रंगीला मौर्य के द्वारा गवर्नमेंट के मंशा अनुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द पर जोर देते हुए शिक्षा को बढ़ावा दिए और अपने निजी संचित धन से 800 छात्र एवं छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल कटर मिटटा चॉकलेट वितरण किया। J S S पब्लिक स्कूल दुबरा पहाड़ी सेहडाड़ी में 450 छात्र एवं छात्राओं को काफी पेन पेंसिल कटर मिटटा चॉकलेट वितरण और S D कन्वेंट स्कूल हर्रई में 350 छात्र एवं छात्राओं को कॉपी पेन पेंसिल कटर मिटटा चॉकलेट वितरण किए और अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को पेन और डायरी देकर सम्मानित किए। J S S पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जयशंकर सिंह एवं S D कान्वेंट स्कूल के संस्थापक भगवती प्रसाद मौर्य एवं प्रबंधक कमल प्रसाद मौर्य, एडवोकेट कृपाशंकर मौर्य, धर्मेंद्र कुमार मौर्य, बैजनाथ बिंद और अन्य बहुत अभिभावक गण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें