3 दिन में अतिक्रमण न हटाया तो होगी सख्त कार्रवाई

बच्छराज सिंह मौर्य  

फतेहपुर। हथगाव नगर पंचायत में पटरियो के किनारे दुकानदारों को नोटिस मिलने के बाद 3 दिन में खाली नहीं किया तो होगी सख्त कार्रवाई। खागा एसडीएम एवं नगर पंचायत प्रशासक प्रहलाद सिंह ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। और दुकानदारों को हिदायत दी। 

यह 3 दिन में अतिक्रमण ना हटाया तो सख्तकार्रवाई की जाएगी। राम दल अध्यक्ष रानू साहू एवं अजय गुप्ता के नेतृत्व में पटरी दुकानदारों ने नगर पंचायत परिसर में उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह को एक ज्ञापन देकर पटरी दुकानदारों को न हटाए जाने का अनुरोध किया। ज्ञापन में दुकानदारों ने मानवता का हवाला देते हुए पटरी से दुकानें नहीं हटाने का अनुरोध किया और 8 फीट जमीन पटरी दुकानदारों को देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सागर मौर्य, कोमल, मुस्तकीम, मोती, राममिलन छोटकू गुप्ता, अमित गुप्ता, सुशील गुप्ता, विकास कुमार, गणेश प्रसाद, कल्लन, सर्वेश कुमार शामिल हैं। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि नगर पंचायत की दुकानों में प्राथमिकता के तौर पर इन लोगों को आवंटन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ