दो अंजान व्यक्तियो की 3 लाख की ठगी से मचा हड़कप۔۔
अमन साहू
उन्नाव। दही चौकी इंडस्ट्रियल एरिया के मैदा मील फैक्ट्री मे लोहा खरीदने आया ट्रक ड्राइवर दानिश खान फैक्ट्री मालिक से बात कर रह था। इन दोनों की बाते वहाँ मौजुद लोग भी सुन रहे थे। कुछ समय बाद दानिश खान को अकेले मे ले जा कर दो व्यक्तयो ने खुद को र्फैक्ट्री के कर्मचारी बताया और कहा मालिक ने तीन लाख रुपये एडवांस जमा करने को कहा है। तब उसके बाद माल लोड होगा। जिसमे ट्रैक ड्राइवर ने उस व्यक्ति को तीन लाख रूपये दे कर माल लोड करने को बोला। उस बीच मौका देख कर वो व्यक्ति वाह से भाग गए। जिसके बाद दनिश खान ने ये बात फैक्ट्री के कर्मचारीयो को बताया।फैक्ट्री मे हड़कंप मचा गया और जिसके बाद फैक्ट्री के मेन मालिक कह रहे की वह व्यक्ति दो तीन दिन से आया करता था । और फैक्ट्री मे कोई सी.सी.टी.वी.कैमरा भी नही लगा था।जिससे उन अंजान व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
बोली इंडस्ट्रियल क्षेत्र की पुलिस
उक्त ठगी के बाबत जब इंडस्ट्रियल एरिया इंचार्ज अमित सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जांच चल रही है। कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगा कर भी साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बोले फैक्ट्री मालिकान
उक्त ठगी के बाबत मैदा फैक्ट्री के मालिक संजय राठी से बात की गई। तो उनका कहना है कि ठगी के मामले पर मुझे तो अंदेशा है। यह लोग योजना के तहत ऐसी बातें कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवर अपने मालिक का तीन लाख रुपए हड़पना चाहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें