22 जोड़े विवाह बंधन में बंधे ,राज मंत्री ने जोड़ों को दिया आशीर्वाद

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्रके  विकासखंड हथगांव परिसर में हिंदू रीति रिवाज मंत्रोच्चारण के साथपरिणय सूत्र विवाह बंधन में बंधे।



सामूहिक विवाह केमुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंहने कहां की विवाह बंधन  सूत्र में बंधे वर वधुको मैं शुभकामनाएं देता हूं । उन्होंने यह भी कहा किजब मैं सन 2007मे  विधायक बना था ।उस समय की सरकार ₹10000 देती थी जिसमें आने जाने में खर्च हो जाता था।



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की सोच ने बृहद रूप देते हुए ₹51000 की धनराशि निर्धारित की जिसमें की ₹35000 लड़की के खाते में पहुंचता है ।बाकी अन्य सामान  के रूप में दिया जाता है 

। उन्होंने मुख्यमंत्री जीकी सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की सोच थी।इस कार्यक्रम में जिले के आला अफसर डीएम, एसपी ,विधायक ,मंत्री ,जनप्रतिनिधि लोग शामिल हो जिससे यह विवाह समारोह यादगार के रूप में जाना जाए  । खाद एवं रसद राज्य मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि यह सारा खर्च माननीय मुख्यमंत्री योगी जी उठा रहे हैं। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की करने के लिए मुख्यमंत्री जी की जमकर तारीफ की।

इस  सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 22 जोड़ों ने अग्नि के समक्ष एक दूसरे को साथ देने लिए की शपथ ली ।और वर-वधू एक दूसरे को माला पहनाया। इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य ने भी वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया तथा राज्य मंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 

टिप्पणियाँ