सपाइयों ने ₹20 किलो प्याज बेचकर जताया विरोध
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में प्याज 60 रुपए किलो की बढ़ती कीमतों के विरोध में ₹20 किलो प्याज बेचकर विरोध जताया गया। आरोप लगाते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मोदी सरकार ने इतिहास रचने का काम किया है जो 70 सालों में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने कुछ सालों में करके दिखा दिया। जहां आज पेट्रोल 100 रुपए लीटर बिक रहा है। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण सब्जी भी महंगी हो गई है। जिसकी वजह से प्याज 60 किलो बिक रहा है।
₹20 किलो प्याज खरीद कर आम आदमी ने कहां अच्छे दिन का दावा करने वाली मोदी सरकार ने देश का सत्यानाश कर दिया है। इनसे अच्छे तो समाजवादी पार्टी वाले हैं जो जनता के लिए कुछ करते हैं। उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा प्याज को फ्री में इसलिए नहीं बाटा गया। आम आदमी की खुद्दारी और जमीर को ठेस न पहुंचे। इसलिए 60 रुपए किलो की जगह ₹20 प्याज बेचकर रहत दी गई। ₹20 किलो प्याज सस्ता देख कर प्याज लेने वालों की भीड़ लग गई। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह, सिंपल सिंह, मुमताज मंसूरी, हसीन फातिमा, लाडो, ऋषि राज, गौरव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें