ऑनलाइन फ्रॉड से साइबर पुलिस टीम ने 2 की गिरफ्तारी
लखनऊ। कमिश्नरेट की साइबर पुलिस टीम ने 2 लोगों की करी गिरफ्तारी। थाना कृष्णा नगर में वादी योगेश दीक्षित ने दर्ज कराई थी ऑनलाइन फ्रॉड की एफआईआर। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से किया था 50 हज़ार का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्रॉड।
देवेंद्र कुमार मौर्य और रमेश कुमार को ऑनलाइन फ्रॉड के लिए किया गया गिरफ़्तार। सारे सरकारी पोर्टल और ऑफिसेज जहां लोग अपना बायोमेट्रिक देते थे, वहां से उन्होंने बायोमेट्रिक डाटा लिया और फिर pan कार्ड से अकाउंट डिटेल निकाल कर फ्रॉड करना किया था शुरू। इन अपराधियों के गबन का अबतक नहीं निकल पाया डाटा, पुलिस लगा रही है लगभग 6-7 लाख रुपए के फ्रॉड का अंदाजा।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल, 1 फिंगरप्रिंट क्लोन मशीन, 4 बायोमेट्रिक डिवाइस, कई आधार कार्ड और बायोमेट्रिक डाटा दोनो अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम के लिए पुलिस कमिश्नर ने घोषित किया 20 हज़ार का इनाम .
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें