अयोध्या मे 101 जोड़ो का सामूहिक विवाह

आर एस प्रसाद

अयोध्या।  सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरा बाजार अयोध्या मे  101 जोड़ो का विवाह कराया गया और  गृहस्थी के जरूरत का सामान भी उपहार स्वरूप दिया गया। सामूहिक विवाह का आयोजन अयोध्या उत्तर प्रदेश के पूरा बाजार ब्लाक में सम्पन्न हुआ जहां , विधायक, डीएम, समाज कल्याण विभाग एडीओ आत्माराम ओझा और महर्षि दयानंद एजुकेशन ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मिश्रा सहित प्रतिष्ठित लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया।  समाज कल्याण विभाग द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित किया जा रहा है। इसके तहत जिले में आयोजित कार्यक्रम में समस्त वैवाहिक सुविधाओं के साथ 101जोड़ो की शादी कराई गई। 

इस योजना के तहत वधु के खाते में 35 हजार रुपये के मदद के साथ उपहार दिया गया। वैवाहिक कार्यक्रम को देखते हुए चेयरमैन एडवोकेट अरविंद ओझा जी के निर्देशानुसार  महर्षि  दयानंद एजुकेशन ग्रुप ने सभी वर वधु जोड़ों को सौंदर्य प्रसाधन की किट उपलब्ध करायी।  संस्था की तरफ से राष्ट्रीय समन्वयक सुधीर यादव जी समन्वयक सचिव शशि भूषण पांडे जी, रविंद्र मौर्य आदि, हर्षवर्धन ओझा, नितिन ओझा, पुष्पेंद्र पटेल, अमित सिंह, अवनीश त्रिपाठी कबीर त्रिपाठी इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे और वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

टिप्पणियाँ