अपने लिए जिये तो वह इंसान है..

.. और दूसरो के लिए जो जिये वह महान है?

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। अध्यक्ष सुभाश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में फूलबाग स्थित खादी आश्रम के निकट ओम फोटो के सामने भण्डारा पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया। दि माल रोड मर्चेन्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष चन्द्र गुप्ता ने बताया कि यह जनसेवा का कार्य वह पिछले 16 वर्षों से प्रत्येक वर्ष के प्रथम माह में करते आ रहे है। 



इस हडकपाऊ सर्दी में जहाँ सूर्य देव के दर्षन नहीं हो रहे है कोहरे की धून्ध से आँखो के सामने कुछ दिखाई नहीं देता है ऐसे में गर्मागर्म पूड़ी सब्जी वितरण कार्यक्रम में राहगीर क्षेत्रीय नागरिक एवं व्यापारियों ने गर्मागर्म पूड़ी सब्जी का स्वाद चखा। 

हडकपाऊ ठण्ड में व्यापारियों ने किया भण्डारा

हमारा व्यापार मण्डल किसी राजनीतिक दल को सपोर्ट नहीं करता है हमारा सिर्फ जनसेवा का उद्देश्य रहता है और सामाजिक कार्यों में हमारा व्यापार मण्डल बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है। अपने लिए जिये तो वह इंसान है और दूसरो के लिए जो जिये वह महान है। युवा नेता शिवम गुप्ता ने कहा कि गरीबों को भोजन वितरित करके मन में खुशी मिलती है। क्योंकि एक भूखे पेट को खाना खिलाने के बाद उस खुशी का अन्दाजा लगाना मुश्किल है। 

यह तो बस वह भूखा ही बता सकता है कि..

..जिसको भूख लगी हो और उसे खाना मिल जाये?

यह तो बस वह भूखा ही बता सकता है कि जिसको भूख लगी हो और उसे खाना मिल जाये। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुभाष चन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, दिनेश कुमार यादव, शिवम गुप्ता, धर्मेन्द्र मौर्या, मनीश, अमन, कृष्ण, शुभ आदि लोग मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ