सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन۔۔

संजय मौर्य 

कानपुर:-उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज जनपद में कई स्थानों पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 



जागरूकता अभियान के तहत सर्वप्रथम विकास नगर डिपो में चालकों का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह आयोजन एलईडी वैन के साथ उन को प्रशिक्षित किया गया। और इस दौरान ए.आर.एम एस.एस संखवार के साथ आयोजन हुआ। थाना रोड पर यातायात पुलिस के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक रैली निकालकर जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसी क्रम में यूपी ट्रक मोटर्स एसोसिएशन समिति द्वारा बाबू पुरवा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट भवन में चक्के वाहन चालकों के द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया था। जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश गांधी मनीष कटारिया आदि लोगों ने  भव्यता के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विनय पांडे, उदयवीर सिंह और एआरटीओ सुनील दत्त के साथ साथ ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों के साथ साथ वाहन स्वामियों ने हिस्सा लिया। और शपथ लिया कि भविष्य में यातायात नियमों का पालन उचित तरीके से करेंगे। और अपने वाहन चालकों को सही तरीके से वाहन चलाने के लिए प्रेरित भी करेंगे।

टिप्पणियाँ