अंतर्जनपदीय स्थानांतरण शिक्षकों की हुई विदाई۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर:-ऐरायां विकासखंडमें बी,आर,सी केंद्रपरअंतर्जनपदीय शिक्षकों के  स्थानन्तरण में जाने वाले 41 शिक्षकों को आज प्राथमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से विदाई दी गयी । 



सभी शिक्षको को रोली टीका , बैच लगाकर सम्मानित किया गया ।व एक एक डायरी ,पेन देकर विदा किया गया । इस मौके पर विजय त्रिपाठी , कुंवर रंजीत सिंह, अशोक सिंह , कुलदीप कुलभूषण , जयचंद्र पांडेय , डॉ अम्बिका प्रसाद मिश्र , अजय सिंह , राम प्रसाद पाल, उदयभान जायसवाल, उमेश मौर्य , मनोज कुमार , शैलेश, अमित पांडेय , सुधांशु , रागिनी , संध्या आदि रहे ।

टिप्पणियाँ