आकाश शाक्य पत्रकार के जन्मदिन पर सम्राट अशोक की लाट भेंट की गई

इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन  ने मनाया वरिष्ठ पत्रकार का जन्म दिन

प्रमुख संवाददाता 

कानपुर। इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के सदस्यों ने धूमधाम और हर्सोल्लास भरे माहौल में पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ पत्रकार  आकाश शाक्य का 30 वां जन्म दिन मनाया। जन्म दिन समारोह केशवपुरम के जलेश्वर मंदिर प्रांगण में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार आकाश शाक्य ने केक काटकर मनाया और अपने हाथों से केक का टुकड़ा मौजूद सभी पत्रकार बंधुओं को खिलाकर उनकी बधाइयां स्वीकार की। 

इस मौके पर इंटेलिजेंस मीडिया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय मोर्या के द्वारा वरिष्ठ पत्रकार को जन्म दिन की बधाई के साथ सम्राट अशोक की लाट भेंट की गई। पत्रकार आकाश शाक्य ने भी अपने जन्म दिन को धूमधाम से मनाने के लिए एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पत्रकार बंधुओं व सहयोगियों, अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया। 

बधाई देने पहुंचने वालों में पत्रकार उमाशंकर त्यागी ‌(दैनिक उपदेश टाइम्स‌) प्रशांत मौर्य( इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) वीरेंद्र पाल: दैनिक अमर भारती, रमेश सैनी, सत्येंद्र कुमार, मुकेश यादव संवाददाता (अमर स्तंभ) नितिन वर्मा, सुधीर यादव गौरव अवस्थी राजेश यादव (अमर स्तंभ) पवन शर्मा (के पी न्यूज़)  रनर पार्षद लकी कुशवाहा,सूरज शर्मा, राजू, राजा, मयंक सैनी, अलर्ट न्यूज़ 18 के संपादक श्यामेश कुशवाहा, गिरजाशंकर कुशवाहा आदि  अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ