आशुतोष 'आशु' व विपिन मलिहाबादी को मिला "मार्तण्ड सम्मान"
मनोज मौर्य
लखनऊ। अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, योगी नगर, लखनऊ कार्यालय में अनागत साहित्य आन्दोलन के प्रणेता का डाॅ अजय प्रसून का 68वां जन्मदिन अनागत दिवस के रूप में हर्षोलास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर हास्य कवि आशुतोष 'आशु' व विपिन मलिहाबादी को अनागत मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित किया गया। डाॅ अजय प्रसून के 68वें जन्म दिवस के अवसर पर पण्डित बेअदब लखनवी व पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा ने उन्हें अंगवस्त्र व पुष्प माल पहनाकर उपहार प्रदान कर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। तमांचा लखनवी, रेनु द्विवेदी व डाॅ हरि फैजाबादी आदि ने भी बुके व उपहार प्रदान कर बधाई दी।
इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ छंदकार शरद पाण्डेय 'शशांक' की वाणी वन्दना व कुशल संचालन कवयित्री रेनू द्विवेदी से हुआ। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता सरस्वती प्रसाद रावत, सिद्धेश्वर शुक्ल क्रांति व कमल किशोर भावुक मुख्य अतिथि, डाॅ हरि फैजाबादी व पण्डित बेअदब लखनवी विशिष्ट अतिथि रहे। कवयित्री पण्डित विजय लक्ष्मी मिश्रा, संध्या त्रिपाठी, स्वाति मिश्रा, मनमोहन बाराकोटि 'तमांचा लखनवी', आवारा नवीन, गोबर गणेश, सुरेश राजवंशी प्रशांत त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्र आदि समस्त उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं के काव्य पाठ से कवि सम्मेलन को सफल बनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें