शिव सावंत की प्रथम पुण्यतिथि पर विकलांगों को कंबल वितरण
विकलांगों को कंबल वितरण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेस क्लब
रवि मौर्य
अयोध्या। शिव सावंत मिट्टी फाउंडेशन ने शिव सावंत की प्रथम पुण्यतिथि पर विकलांगों को कंबल वितरण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रेस क्लब में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सामंत मिटृटी फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यनारायण मौर्य व कार्यक्रम का संचालन भारतीय सिंह ने किया।
इस मौके पर शिव सावन द्वारा समाज के अंतिम पायदान के लोगों के लिए किए समाजिक कार्यों की चर्चा की गई। शिव सामंत द्वारा अपने जीवन काल में जहां गरीबों पिछड़ों के हक के लिए तन मन धन तीनों से सदैव समर्पित रहे वही पत्रकारों के हक की लड़ाई भी लड़ी अपने लेखों के माध्यम से समाज की आवाज को आगे बढ़ाया, दोनों पैरों से विकलांग होते हुए भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज कराई जो आज स्मृतियां है।
इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी, बाबूराम गौड़, पत्रकार भीम यादव, बासुदेव मौर्य, राकेश चौहान, इंद्रसेन मौर्य, मिर्जा सादिक, विनीत मौर्य, आनंद गुड्डू, बजरंगी साहू, राकेश मौर्य, अरविंद यादव, मोहम्मद इशाक, हिंदी संस्थान के डॉक्टर सम्राट अशोक मौर्य, शक्ति सामंत, शशि सावंत, सौरव सावंत, सिद्धार्थ सावंत, अन्वेष, कुणाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें