महापौर ने डुगडुगी बजाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। महापौर प्रमिला पांडे ने चावला मार्केट चौराहे से लेकर बाटा चौराहे तक अपने गले में डुगडुगी बांधकर डुगडुगी बजाकर स्वच्छता का संदेश दिया। महापौर ने कार्यक्रम के पश्चात सफाई कर्मचारियों को कंबल वितरित किये और खिचड़ी भी बाटी। 

उन्होनें इस मौके पर कर्मचारियों का आभार जताया व कहा कि शहर को साफसुथरा बनाए रखने में अपना योगदान दे। कार्यक्रम में नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, शिव शंकर सैनी, अनुपम मिश्रा, अनीता दीक्षित, नीतू सिंगर, अवध बिहारी अवस्थी, अनुभव मिश्रा, पप्पन गुप्ता, हरीश, समीर मंडल, दब्बू वर्सेस, रंजीत बंगाली, राजेश बाजपेई, अमन सिंह, अनिल जिलेदार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ