ब्यूरो कार्यालय 'राष्ट्र की बात' का शुभारंभ

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। राष्ट्र की बात न्यूज पेपर व न्यूज चैनल का उद्घघाटन सदर विधायक पंकज गुप्ता  ने किया व राष्ट्र की बात समाचार पत्र की प्रतियो का विमोचन किया।



विधायक पंकज गुप्ता द्वारा किया गया ब्यूरो कार्यालय का शुभारंभ

सदर विधायक ने प्रकाश शुक्ला को कलम का सिपाही कह कर सम्बोधित किया। इस मौके पर संजय मौर्य समाचार सम्पादक, मनोज मौर्य प्रबंध सम्पादक, प्रितपाल सिंह, लखनऊ. प्रकाश शुक्ला, उन्नाव ब्यूरो चीफ, सदर सवंददाता धीरज तिवारी, अपराध सवंददाता शिव ओम शर्मा, सवंददाता अमन साहू, संवाददाता प्रसून अवस्थी, फोटो जर्नलिस्ट दुर्गेश दिक्षित, कार्यलय प्रबन्धक प्रवीण अवस्थी आदि उपस्थित रहे। 

उन्नाव से मुख्य पत्रकार राजेश शुक्ला, सुयश बाजपेयी, अमित शुक्ला, हिमान्शु् शुक्ला, श्याम जी गुप्ता, कुककुम कुमारी, अभय दिक्षित, विकास जयसवाल, निशानाथ पाण्डे, संकल्प दिक्षित, विशाल सिंह आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ