मर्दनपुर एवं चकबाकरपुर की टीम के बीच क्रिकेट का आयोजन

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर हथगाम विकास खण्ड हथगाम क्षेत्र के चकबाकरपुर गांव में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पूर्व प्रमुख दूरबीन सिंह यादव जैसे विशिष्ट लोग भी मौजूद रहे। पहले मैच में मर्दनपुर ने चकबाकरपुर को पराजित किया।

सदाबहार क्रिकेट टूनामेंट में मर्दनपुर एवं चकबाकरपुर की टीम के बीच क्रिकेट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दूरबीन सिंह, सपा नेता अरूणेश पांडेय,यादव महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी रहे। मुख्य अतिथि  यादव ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है और आपसी समझ एवं तालमेल बढ़ता है।उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए।

खेल की शुरूआत मर्दनपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी शुरू की। सोलह ओवर के मैच में मर्दनपुर की टीम ने 197 रन में 14 छक्के और 13 चौके के मिलाकर बनाए।विजेता टीम ने चकबाकरपुर को 14 ओवर में ऑल आउट कर दिया। कप्तान सत्यम, पंकज, बली, रिंशु सिंह, शिवम मिश्रा, आसिफ, हरिकेश, विपिन शुक्ला,फूल चंद्र, अनुज तिवारी, फैज आदि रहे। वहीं, चकबाकरपुर की टीम में कप्तान निर्भय सिंह एवं प्रभात यादव अजय सोनी, आलोक यादव, दीपेश यादव, अभय,बृजेश, अजीत, जयंतअभिषेक, शिखर ने मिलकर 106 रन बनाए।

इस प्रकार मर्दनपुर की टीम ने चकबाकरपुर  की टीम को  91 रन से पराजित किया। मैन ऑफदमैच रिंशु रहे जिन्होंने 53 रन के साथ 3 विकेट का योगदान दिया। आयोजन कृष्ण कुमार उर्फ रूक्कू सिंह ने किया। इस मौकेपर फूल सिंह प्रधान कशेरुवा, पूर्व प्रधान दिनेश सिंह यादव, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह पाल, जितेन्द्र सिंह, डॉ चंद्रपाल, नेपाली सिंह, रिंकू सिंह आदि रहे।

टिप्पणियाँ