युवा जो भटकते हैं उनको एक नई दिशा दे रही हैं -डॉ सीमा मोदी

 युवा शक्ति को नई ऊर्जा देती सृजन शक्ति

मनोज मौर्य 

लखनऊ सृजन शक्ति वेलफेयर सोसायटी द्वारा चल रहे नाट्य कार्यशाला में इस कार्यशाला की आयोजिका व महासचिव व रंगमंच कलाकार डॉ सीमा मोदी ने बताया कि आज आकाश पांडेय वरिष्ठ रंगकर्मी व अभिनेता ने  बताया कैमरा और थिएटर में क्या अंतर है 

थिएटर कब करें और कैसे करें और उसके बाद कैमरे को कब फोकस करें के बारे में आकाश ने समझाया आकाश जी ने बताया कि लखनऊ में बहुत सारे मूवी का प्रोडक्शन हो रहे हैं लेकिन आप पहले अपने आप को थिएटर में मांजना सीखिए तभी आप सिनेमा की ओर रुख करीए क्रोउड में कभी भी मत शामिल हुई है नहीं तो आपकी ग्रोथ वही खत्म हो जाती है इसीलिए आप पहले थिएटर की बारीकियों को सीखिए और इस तरह के नाट्य कार्यशाला में शामिल होइए।

सृजन शक्ति वेलफेयर सोसाइटी लगातार इस तरह के काम कर रही है इनकी महासचिव डॉ सीमा मोदी जो इस नाट्य कार्यशाला को आयोजित कर रहे हैं बधाई के पात्र हैं कि आज के समय में 9 युवा जो इधर-उधर भटकते हैं उनको एक नई दिशा दे रही हैं।

टिप्पणियाँ