पत्रकार के उपर हो रहे अत्याचार को लेकर पत्रकार संघ द्वारा दिया गया एसडीएम लालगंज को ज्ञापन


बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए -पत्रकार संघ

मिर्जापुर. तहसील के लालगंज मे पत्रकार संघ के द्वारा एसडीएम लालगंज को ज्ञापन दिया गया. पत्रकारों के ऊपर अत्याचार व उत्पीड़न आए दिन हुआ करता है और उसमें अधिकारियों द्वारा सच्चाई को सिपाया जा रहा है जिसमे 28 दिसंबर 2020 को बरकछ में गौ हत्या को लेकर पत्रकारों से मारपीट झड़प का मामला था. 

अवैध गौशाला व मृतक पशुओं की जांच 

अधिकारियों द्वारा गौ हत्या को छुपाया जा रहा है. इसी को लेकर के लगंज के बनकट में स्थित विद्यालय पर पत्रकार संघ की बैठक की गई और इसमें निर्णय लिया गया कि इस बरकछ में फर्जी गौशाला व गायों की हत्या की सख्त जांच कराई जाए. अन्यथा हम पत्रकार गण उ0प्र0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां जाएंगे और ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया कि हमारी मांगों को जिला अधिकारी मिर्जापुर को सूचित किया जाए और बरकछ में अवैध गौशाला व मृतक पशुओं की जांच कराई जाए. 

पत्रकार संघ की बैठक में श्याम मोहन उपाध्याय अमर उजाला राकेश त्रिपाठी दैनिक जागरण रूपनारायण मौर्य, पप्पू सिंह कुशवाहा, रमेश कुमार, सन्तोष कुमार, रविन्द्र कुमार, राघवेन्द्र सिंह, धन्यजय, नितेश कुमार, बिनोद कुमार, शिवचरण बिन्द, सुशिल कुमार चौधरी, आलोक कुमार भारती, धर्मेंद्र कुमार, सत्यकाम दुबे, श्याम बिहारी, रमेश कुमार बिन्द, डा अरूण कुमार मौर्य, राजाराम पाल, बिनोद कुमार सिंह, ओमप्रकाश पटेल, देवप्रसाद, रविन्द्र कुमार पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे

टिप्पणियाँ