3 रेंजर्स को राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित
तीन दिवसीय रेंजर्स कैंप का किया समापन
कानपुर। एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज ने तीन दिवसीय रेंजर्स कैंप का समापन किया। समापन में विशिष्ट अतिथि के रुप में संतोष दीक्षित जिला सचिव, संगठन आयुक्त स्काउट एवं प्रशिक्षक नीता त्रिपाठी एल. टी.जी .कानपुर ने छात्राओं को रेंजर्स के गुण, आपातकालीन में सेवा करने के तरीके सेवा की भावना एवं प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को सेवा करने के लिए प्रेरित किया। कैंप में एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें स्नेहा बी .ए. द्वितीय प्रथम शीतल बी .ए. द्वितीय द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रही।
रेंजर प्रभारी डॉ प्रीति पांडे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा पूरे कार्यक्रम का संचालन भी किया। डॉ प्रीति पांडे ने जानकारी दी कि कि सेन महाविद्यालय पूरे कानपुर में प्रथम ऐसा महाविद्यालय बन गया है जिनकी 3 रेंजर्स को राज्यपाल पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें