गायों को चारा पानी न मिलने से 14 गोवंश की मौत

 एसडीएम लालगंज के झूठे बयान का हुआ खुलासा

मिर्जापुर। कोतवाली लालगंज के अंतर्गत ग्राम बरकछ नयागांव में पूर्व प्रधान काशीनाथ के द्वारा फर्जी गौशाला चलाया जा रहा था जिसमें लगभग 350सौ गायों को बंधक बना कर रखा गया था गायों को चारा पानी न मिलने से 14 गोवंश की मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना मिलने पर। 

क्षेत्रीय पत्रकार संतोष कुमार व भूपनारायण व रमेश कुमार दिनांक 28 दिसंबर 2020 को मौके पर पहुंचे और बिडीयो बना रहे थे। पूर्व प्रधान काशीनाथ व उनके लड़के लालेश्वर तभी वहां आए दोनों लोग मिलकर पत्रकारों के उपर जानलेवा हमला कर दिये।  पत्थर उठा कर मारने लगे तथा मां बहन एवं जाति सूचक भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। मोबाइल भी तोड़ दिये इसकी सूचना एसडीएम लालगंज जंग बहादुर यादव को दिया गया एसडीएम व पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचकर सभी बंधक गायों को गौशाला से बाहर निकलवा दिये। 

इस बिडीयो में आप देख सकते हैं इसके बाद उपर के अधिकारी को रिपोर्ट लगा दिए हैं कि वहां पर न कोई गौशाला था न कोई गाय थी इस बात को लेकर पत्रकार संघ के साथ संतोष कुमार दिनांक 4 जनवरी 2021 को मिर्जापुर जिला अधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय को पत्रकार एवं गोवंशो के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया। इस मामले का जांच कराया जाए और पत्रकार के जानमाल की रक्षा प्रशासन द्वारा किया जाए। 

टिप्पणियाँ