बंद का समर्थन कर रहे नेताओं को पुलिस क़ी हिरासत

शिवचरण बिंद 

मिर्जापुर। किसानों द्वारा घोषित भारत बंद के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसानों को समर्थन देने की घोषणा कर चुके जनपद के विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं किसान संगठन के नेताओं व पदाधिकारियों को जनपद के सभी थानों के पुलिस कर्मियों द्वारा या तो नजरबंद कर लिया गया हिरासत में ले लिया गया। मुख्य विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी जिला कांग्रेश कमेटी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री तथा वरिष्ठ व युवा नेताओं को पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह से नजरबंद कर लिया गया। नेताओं व कार्यकर्ताओं को देर शाम लगभग 5:00 बजे रिहा किया गया।

किसानों द्वारा भारत बंद का सपा कांग्रेस लोहिया विभिन्न किसान संगठन डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन ने पहले ही समर्थन दे दिया था। आज उसी किसान आंदोलन के तहत सभी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का कार्यक्रम आयोजित जिससे सफल करने के लिए पुलिस पूरे दिन रही समाजवादी पार्टी जिला कांग्रेस कमेटी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के वरिष्ठ और युवा नेताओं को पुलिस ने मंगलवार की सुबह से ही अपने हिरासत में रखा हिरासत में लिए। सभी दलों के प्रमुख नेताओं वह पूर्व मंत्री कैलाश चौरसिया व मुन्नी यादव व पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी व देवी प्रसाद चौधरी व शिव कुमार सिंह पटेल व पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन हिरासत में लिए गए।

टिप्पणियाँ