योग चिकित्सक की सड़क हादसे में मौत
डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल का नाम शीर्षासन में वर्ल्ड-रिकॉर्ड
संजय मौर्य
कानपुर। शीर्षासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर शहर का नाम देश विदेश में रोशन करने वाले योग चिकित्सक डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल की शुक्रवार को नौबस्ता के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार को वह बेटी, पौत्र और दोनों बेट संग कार से फतेहपुर से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बेटी और बेटों को मामूली चोटें आई थी।
मूल रूप से फतेहपुर जनपद के हरियापुर निवासी योग चिकित्सक डॉ राकेश चंद्र सिंह पटेल (54) बाबूपुरवा के बगाही भट्टा परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी पम्मी दो बेटे शिवम सक्षम और बेटी शालिनी है। बुधवार को वह बेटी, दोनों बेटों और डेढ़ साल के पौत्र संग कार से कानपुर आ रहे थे। तभी कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महुआ गांव के सामने तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे डॉ राकेश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी बेटी शालिनी, बेटे सक्षम और शिवम को मामूली चोटें आई।
गंभीर हालत में उन्हें हैलट अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए परिजन नौबस्ता स्थित हॉस्पिटल ले गए। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बाबूपुरवा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। उनके निधन पर शहर के योगाचार्यों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें