वन विभाग की जमीन पर अवैध गौशाला
पूर्व प्रधान ने अवैध कब्जा कर खोला गौशाला
हंसराज तिवारी
मिर्जापुर। लालगंज तहसील के अंतर्गत ग्राम मुंहलार मजरा नयागांव मैं भूमाफिया काशीनाथ पूर्व प्रधान ने वन विभाग की कई एकड़ जमीन गौशाला के नाम पर अवैध कब्जा कर अपने कब्जे में कर रखी है।
गौशाला में लगभग 14 गाय ठंड से दर्दनाक मौत
लगभग डेढ़ सौ गाय को उस फर्जी गौशाला में खुले आसमान के नीचे ठिठुरते ठंड में गायों को रोक रखा है जिसके चलते उपरोक्त फर्जी गौशाला में लगभग 14 गाय ठंड में छोड़कर दर्दनाक मौत के काल में समा गई जिसकी खबर लालगंज के संतोष कुमार रूपनारायण रमेश कुमार पत्रकार को लगी जब यह लोग घटना स्थल पर बरकक्ष उपरोक्त गौशाला पहुंचे और मरी हुई गायों की जब वीडियो बनाना शुरू की तो भूमाफिया काशीनाथ पूर्व प्रधान ने अपने समर्थकों के साथ तीनों पत्रकारों पर प्राणघातक हमला कर दिया और आनन-फानन में मरी हुई गायों को उपरोक्त गौशाला से बाहर शिकवा दिया, परंतु उपरोक्त पीते हुए पत्रकारों ने गौशाला में भूख और प्यास तथा ठंड से मरी गायों की फोटो कवर कर ली। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो घटना स्थल पर उप जिला अधिकारी जंग बहादुर यादव पशु डॉक्टर डॉक्टर पदुमलाल कोतवाली प्रभारी सुभाष चंद्र राय आदि लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पूर्व प्रधान भूमाफिया काशीराम को कड़ी फटकार लगाई।
रमेश कुमार पत्रकार ने कोतवाली लालगंज में प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त पधार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है इधर पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप कर पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग करते हुए दोषी प्रधान को दंडित करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें