अयोध्या को बुलेट ट्रेन की सौगात,

800 किमी का सफर तय होगा 3 घंटे में अयोध्या

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बीच प्रदेश वासियों को केन्द्र सरकार ने एक और सौगात दी है। सरकार ने दिल्ली से अयोध्या के बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए अयोध्या में भी रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यूपी में बुलेट ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुलेट ट्रेन चलने के बाद 865 किलोमीटर लंबे ट्रैक की यह दूरी महज चंद घंटों की रह जाएगी।



साथ ही केन्द्र सरकार ने दिल्ली और वाराणसी कॉरिडोर में उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। अयोध्या में बुलेट ट्रेन चलने की खबर के बाद साधु-संतों ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा है। साधु-संतों ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि अयोध्या के साथ प्रयागराज और मथुरा को भी बुलेट ट्रेन की सेवा से जोड़ा जाए, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों पर पहुंचने में आसानी हो सके।

हेलीकॉप्टर से होगा बुलेट ट्रेन के ट्रैक का सर्वे

दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की जमीनी पैमाइश हेलीकॉप्टर से कराई जाएगी। इस सर्वे को रक्षा मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) हवाई जमीनी सर्वे में लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सर्वे (लिडार) तकनीक से कराया जाएगा। यह बुलेट ट्रेन के ट्रैक के लिए होगा। ट्रैक का अधिकतर हिस्सा एलीवेटेड या अंडरग्राउंड ट्रैक का होगा। कॉरिडोर की कनेक्टिविटी कानपुर और लखनऊ शहरों से होगी। इसका मतलब शहरी भी इस ट्रैक पर चलने वाली बुलेट ट्रेनों के सफर का लुत्फ भविष्य में उठा सकेंगे।

तीन साल पहले रेल प्रशासन ने दिल्ली से वाराणसी 800 किमी की दूरी के लिए बुलेट ट्रेन चलाने का फैसला लिया था। रेलवे परंपरागत तरीके से सर्वे कराता तो इसमें सवा से डेढ़ साल का समय लगता पर लिडार तकनीक से हवाई सर्वे में बमुश्किल 12-15 सप्ताह ही लगेंगे। दिल्ली वाराणसी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की डिटेल प्रोजक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए हेलीकॉप्टर पर लेजर सक्षम उपकरणों का उपयोग किया गया है। एक तरह से सर्वे की यह आधुनिक तकनीक है।

बुलेट ट्रेन चलने से बढ़ेगा रोजगार

यूपी को केन्द्र सरकार द्वारा दी गई सौगात के बाद प्रदेश भर के साधु-संत के अलावा श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह है। मणिदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली श्रद्धालु आसानी और कम समय में अयोध्या और वाराणसी पहुंच सकेंगे। साथ उन्होंने कहा कि मथुरा और प्रयागराज को भी बुलेट ट्रेन से जोड़ने को लेकर सरकार से मांग की गई है। बुलेट ट्रेन से यात्रियों का आवागमन अयोध्या में बढ़ेगा इससे रोजगार को भी बढ़ेगा।

जंगल, नदियां नहीं बनती बाधक

रेलवे अधिकारी ने बताया कि हवाई सर्वे में घनी आबादी वाले शहरी और ग्रामीण इलाके, राजमार्ग, सड़क, घाट, नदियां, हरे-भरे खेत और जंगल बाधक नहीं बनते हैं। परंपरागत सर्वे में ये सभी चीजें बाधक रहती है।

दिल्ली से वाराणसी के बीच कराया जाने वाला हवाई सर्वे बुलेट ट्रेन के लिए है। इस हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से तब दिल्ली से वाराणसी लगभग 800 किमी. का सफर बमुश्किल में 3 घंटे का होगा। इस ट्रैक की कनेक्टिविटी लखनऊ और कानपुर से जरूर रहेगी।- 

टिप्पणियाँ