नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन कांबिंग
मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना मड़िहान क्षेत्र में पुलिस एवं जनता के मध्य सुदृढ़ कनेक्टविटी बनाये रखने तथा पुलिस के प्रति विश्वास में दृढ़ता बनाये रखने के लिए कम्युनिटी पुलिसिग के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम सरसो सेमरी एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सघन कांबिंग की गयी।
कांबिंग के दौरान संदिग्ध सम्भावित स्थानों को सर्च करते हुए संदिग्ध गतिविधियों के बारें में धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की गयी। उक्त कांबिंग में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक मड़िहान, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व वन रेंजर टीम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें