शराब नशा की मस्ती कहीं मिटा ना दे हस्ती

कानपुर. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े बता रहे हैं कि भारत देश में शराब खोरी की बढ़ती प्रवृत्ति दक्षिण एशिया क्षेत्र की औसत खपत से काफी ज्यादा है, जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव गरीब के जीवन स्तर को और निम्नतर बना रहा है. 

सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में सेवा संस्थान व बूंदे संस्था, सेम डे के सहयोग से बड़ा दिन 25 दिसंबर बड़े दिन पर कोरोना मिटाओ नशा हटाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत अंबेडकर प्रतिमा माल रोड में आयोजित नशा का पुतला दहन कार्यक्रम के बाद सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते हुए अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही.






आज किशोर, युवाओं ने शराब, धूम्रपान, पान मसाला गांव हो या शहर सभी में सेवन को एक फैशन सिंबल बना लिया है अगर कोई महिला दिन में 20 सिगरेट या पान मसाला खाती है तो इसमें कोई संदेह नहीं कि उसे ब्रेस्ट कैंसर नहीं होगा, लेकिन उसे मना करने पर खूबसूरत उत्तर भी देती है इससे वजन कम और शरीर सुडौल बनता है और बियर शराब और ड्रग्स का सेवन करने में अपनी तारीफ समझती इसका ज्वलंत उदाहरण बॉलीवुड मे ड्रग्स के खुलासे से हुआ है कि कितने गहरे तक ड्रग्स के सेवन में भगवान रूपी हमारे फिल्मी सितारे फंसे हुए हैं इस चमकती तड़क-भड़क वाली लाइफस्टाइल से पड़ने वाले नवजात शिशु में जन्म से रोग मिल जाएंगे. 

किशोरों में शराब की लत के पीछे बड़ा कारण रुपहले पर्दे पर अपने प्रिय हीरो को सिगरेट का छल्ला छोड़ते हुए व शराब पीकर विरोधियों की पिटाई करते हुए देखने पर खुद भी ऐसा करने लगता है. भारत की जनता से आवाहन किया कि शराब नशा मुक्त बनाकर देश की खुशहाली के काम को और गति प्रदान करें.

टिप्पणियाँ