वोट डालने का लोगों मे दिखा उत्साह
शांति से संपन्न हुई वोटिंग
पुनिता कुशवाहा
कानपुर (घाटमपुर)। घाटमपुर उप चुनाव की वोटिंग शांति से संपन्न हो गई। वोटरों मे वोट डालने की काफी उत्सुकता रही प्रसासन भी लोगों के साथ रहा। सेक्टर प्रभारी अधिशासी अधिकारी राजेश खन्ना के द्वारा न्याय पंचायत हतेही के मजरे भगवंतपुर में वृद्ध को गोदी में उठाकर पोलिंग बूथ पर ले जाते हुए विधि विधान से वोटिंग संपन्न हुई।
उन्होंने कि आते ही पोलिंग बूथ पर जहां 3 पोलिंग बूथ थे वहां चार आशा बहुओं को नियुक्त किया गया लेकिन शासन द्वारा पैसा तीन को प्राप्त हुआ आते ही से मीना पाल आशा बहू को आधी ड्यूटी से लौटना पड़ा। सेक्टर प्रभारी राजेश खन्ना ने बताया कि तीन आशाओं का पैसा शासन द्वारा प्राप्त हुआ था। ₹900 रुपए प्रति आशा बहू इसलिए उसे लौटाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें