विल्डर ने विकलांग से ठग लिये साढ़े अड़तीस लाख

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के पास पहुंचा मदद के लिये


संजय मौर्य 


कानपुर। विकलांग ठाकुरदास के साथ बिल्डर ने मकान की रजिस्ट्री करने के नाम पर धोखा धड़ी करके साढ़े अड़तीस लाख रूपये हड़प लिये। मकान की रजिस्ट्री नहीं कर रहा है। पता चला है की जिस मकान की रजिस्ट्री करने के लिए बिल्डर फरहान अहमद व मनोरमा निगम ने रूपया लिया है वो मकान पहले से किसी अधिवक्ता के पास गिरवी है। विकलांग ठाकुर दास ने कल बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिये थाना सीसामऊ में प्रार्थना पत्र दिया है राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के पास मदद के लिये पहुंचे थे।



राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बिल्डर फरहान अहमद व श्रीमती मनोरमा निगम अगर ठाकुर दास के मकान की रजिस्ट्री नहीं करते है तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ठाकुर दास को न्याय दिलाने के लिये अधिकारियों से बात की जायेगी। ज्ञात हो की बिल्डर फरहान अहमद व मनोरमा निगम को विकलांग ठाकुर दास ने ए 1 शंकर अपार्टमेंट जवाहर नगर में फ्लैट खरीदने के लिए साढ़े अड़तीस लाख दिये थे।


इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की एक बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में हुयी जिसमे जिला अध्यक्ष राहुल कुमार व मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार को इस मामले में कार्यवाही करवाने की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार द्वारा सौपी है।


टिप्पणियाँ