वर्किंग वुमेन्स न्याय कमेटी में ज्योति शुक्ला मनोनीत۔۔۔

किशोर मोहन गुप्ता 


कानपुर! हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित न्यायिक कमेटियाँ कार्यस्थलों में कार्यरत महिलाओं के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के मामलों का त्वरित निस्तारण करेंगी इन कमेटियों में प्रसाशनिक अधियकरियों, समाजसेवियों का हुआ मनोनयन। कार्यस्थलों में कार्यरत वर्किंग वुमेन्स के साथ सहकर्मियों द्वरा किये जाने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों को जल्द से जल्द निपटा कर पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रदेश के जनपदों में जिला जज की देखरेख में न्यायायिक कमेटी का गठन किया गया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस कमेटी मे समाजसेवियों का मनोनयन किया गया।


कानपुर में गठित कमेटी में समाजसेविका ज्योति शुक्ला को सदस्य नियुक्त किये जाने से सपोर्ट फाउंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिला जज को धन्यवाद ज्ञापित किया सपोर्ट फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय संस्था सपोर्ट फाउंडेशन श्रीमती ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में निरंतर महिलाओं के अधिकार, महिला उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रही है श्रीमती शुक्ला ने कोरोना काल मे बिगड़ी अर्थव्यवस्था के दौरान भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कई कार्यक्रम चलाये उन्हों ने जरूरत मन्द महिलाओं व जेल बन्दी महिलाओं को क्राफ्ट, डिजाइनिंग, टेलरिंग, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रॉनिक, तकनीक कार्यों में प्रशिक्षण दे रोजगार के मौके प्रदान किये संस्था के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ज्योति शुक्ला का मनोयन होने से महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध होगा।


टिप्पणियाँ