उपजिलाधिकारी ने किया मंडी का दौरा,जमकर लगाई लताड़۔۔۔

देवेश मिश्रा 


एक केन्द्र प्रभारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करने को लिखा पत्र


मोहम्मदी खीरी।धान खरीद को लेकर किसानों की समस्या को देखते हुए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला मंडी समिति धान क्रय केन्द्रों पर अचानक पहुंची,तथा क्रय केन्द्र प्रभारियो को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों पर कितने किसानों के धान खरीदने की जानकारी ली।उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने बताया कि एक क्रय केंद्र पर लगातार शिकायतें मिल रही थी।कई बार उस केंद्र प्रभारी को समझाने का प्रयास भी किया गया


लेकिन किसानों के प्रति उसका रवैया उदासीन रहा। आज अपर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उस केंद्र प्रभारी के खिलाफ एफ आई आर लिखने की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने कहा शासन के दिशा निर्देश पर हर किसान का धान कॉल आ जाएगा जो भी क्रय केंद्र मनमानी करेगा उस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि आज निरीक्षण किया गया, जिसमें सभी के धान तौलने के निर्देश दिए गए हैं। पूर्व की भाति तहसीलदार और नायब तहसीलदार लगातार मंडी में रहकर इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।


टिप्पणियाँ