उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी का छापा,धड़ाधड़ गिरे सटर۔۔۔
नारायण मिश्रा
कोरोना बीमारी को बढ़ावा दे रहे अवैध संचालित अस्पताल
कानपुर | घाटमपुर साढ़ कस्बा में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी का अवैध संचालित अस्पतालो को किया सील... दोपहर लगभग 2 बजे आज अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निरीक्षण से झोलाझाप और बैगर पंजियन के संचालित अस्पतालों धड़ाधड़ ताले पड़ना सुरु हो गए निरीक्षण के दौरान साढ़ में संचालित तीन अस्पतालों को तत्काल सील कर दिया छापा पड़ने से साढ़ क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके कारण अवैध संचालित अस्पतालों के धड़ाधड़ सटर गिरने सुरु हो गए इसी
दौरान साढ़ कस्बा स्थित संचालित तीन अस्पताल शिवा हॉस्पिटल, एम हॉस्पिटल और नीलम हॉस्पिटल को तत्काल सील कर दिया और छापे के दौरान शिवा हॉस्पिटल से दो लोग अनिल और समर सिंह को गिरफ्तार कर ली साथ ही साथ साढ़ थाना ठीक सामने संचालित नीलम हॉस्पिटल से एक अज्ञात व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया ।उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहना था कि इन सभी के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी क्यो कि कही न कहीं कोरोना बीमारी के मरीजों की बढ़ती संख्या में काफी योगदान इन अवैध अस्पतालो का भी है ।उप चिकित्सा अधिकारी साढ़ के अवैध अस्पतालो का निरीक्षण करने के बाद हसकर गाँव मे फैली बीमारी और उससे हुई मौतों का जायजा लेने चले गए ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें