उन्नाव में कच्ची शराब की रोकथाम हेतु चला विशेष अभियान
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। आबकारी आयुक्त के आदेशा नुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह क्षेत्र 4, पुरवा उन्नाव मय स्टाफ व स्थानीय पुलिस सब इस्पेक्टर जय नरायन मिश्रा व स्टाफ के साथ ग्राम पिंजरा, गौरी, मांशखेडा, बैसन खेड़ा व कटरा की सप्ताहिक बाजार में दबिश देते हुए 110 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।
मौके पर 4 भट्टी को नष्ट करते हुए 2000 kg महुआ लहन नस्ट किया गया। निर्मला पत्नी ईश्वर दींन निवासी बैसनखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना मौरावां में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें